manaskhatri
Guest
|
|
|
कुछ वर्षों पहले बड़ी ही शान के साथ कहा जाता था, की “सामने वाला मकान, Engineer साहब का है”| आज माँ-बाप पढाई के प्रति इतना अधिक सचेत हैं, की बच्चे का नामकरण संस्कार बाद में होता है, वो भविष्य में क्या बनेगा पहले ही तय हो जाता है| मुझे तो संदेह है की कहीं Engineering कोई भयानक बीमारी तो नहीं| अब आप ही देख लीजिए, Virus कितनी तेज़ी से बढ़ रहा है| बच्चा 10th के बाद ही तैयारी करने में लग जाता है| मैंने तो बड़ी ही मुश्किल से पिंड छुड़ाया है, वरना रिश्ते-नातेदारों में फैला Virus हमारे घर भी आ जाता| देश को लाखों की संख्या में Engineers की ज़रूरत है, इस बात को नकारा नहीं जा सकता| आज गली-गली खुलते कॉलेजों के बीच Engineering की पढ़ाई एक मज़ाक बन कर रह गई है| आप ने ‘तथास्तु’ सुना होगा, पर “Engineer-आस्तु”?..ये मेरा आशीर्वाद है, हर उस Student को जो दिल से Engineer बनना चाहता है| जो कोई भी Engineer वाली सोंच/प्रतिभा रखता हो वो इस क्षेत्र में खूब तरक्की प्राप्त करे, और हिन्दुस्तान का नाम रोशन करे| तो फिर “Engineer-आस्तु”-
लिखा-पढ़ा जो Science में Engineer ही बनना है, हर माँ-बाप की बस यही तमन्ना है।
अपने कुल का झंडा सबसे ऊँचा करना है, भाई-बहनों से भी अपने आगे बढ़ना है। दसवीं कक्षा से ही होती शुरू है अपनी Battle, विदेश जा कर ही आखिर सबको होना है Settle. तकनीकी प्रगति में लिखना अगला पन्ना है, हर माँ-बाप………………………..
B-tech है या कोई Virus या है कोई बीमारी, एक Football के पीछे पड़ी है दुनिया सारी। Injection, Tablet, Operation से इलाज होता है, गलती से जो बने Patient 4 साल रोता है। अगल-बगल ने फैले Virus रहना चैकन्ना है, हर माँ-बाप………………………..
Mushroom से खुलते College शहर, गली, चैराहे, I.I.T. में हो Selection मन सबका यही चाहे। म्दहपदममतपदह का घोड़ा 55-60 वाले दौड़ाएं, 50 प्रतिशत वाले भी गड़ाएं हैं निगाहें। चाहे जो भी हो, ताज Engineering का ही पहनना है, हर माँ-बाप………………………..
बादाम-अखरोट से होगा क्या Physics-Chemistry लगाओ, Mathematics है महासंकट, हे बजरंगबली बचाओ। कर लो जाप सभी तुम चाहे संगम में नहाना, पप्पू होना पास, हमें भी Dairy-Milk खिलाना। बिन Entertainment के जूस, Student सूखा-गन्ना है, हर माँ-बाप………………………..
सबकी कटोरी में Placement का सिक्का कैसे आए? Displacement से बेहतर है, M.B.A. में घुस जाएं। नोंक जिनकी अब भी हो Sharp, MTech में रंग जमायेंगे, सब बाकी ठहरे कम से कम Engineer तो कहलायेंगे। बन्नी है Engineering, Science वाला बन्ना है, हर माँ-बाप………………………..
Engineering करि-करि जग मुआ Successful भया न कोए, मन से काज जो भी किया सफलता चरणम् धोए। हो Engineer सा हुनर तो ही इस ओर आना, सिर्फ Degree वाले Engineer बन मत देश का नाम डुबाना, जैसी प्रतिभा हो, वैसा ही अब बनना है। हर माँ-बाप………………………..
|