जब तक घर की पुताई न हो
बिजली की लड़ी लगाई न हो
और घर मे मिठाई आई न हो
बच्चो ने फुलझडिया छुडाई न् हो
तब तक दिवाली कैसे मना पाओगे
अपनों को कैसे खुशिया बाँट पाओगे ?
जब तक घर मे दीप जलाये न हो
उनको एक कतार मे सजाये न हो
मोमबत्तियो की लाइन लगाई न हो
देख कर सभी, करते बडाई न हो
तब तक दिवाली कैसे मना पाओगे?
अपनों को कैसे खुशी बाँट पाओगे
जब तक खील बताशे आये न हो
घर के बाहर रंगोली बनाई न हो
पड़ोसियों को बधाई दे रहो न हो
प्यार से उनके,गले मिल न रहो हो
तब तक दिवाली कैसे मना पाओगे ?
अपनों को कैसे गले लगा पाओगे
जब तक बाजारो मे चहल पहल न हो
सामान खरीदने वालो की भीड़ न हो
दुकानदार ग्राहको को बुला न रहो हो
तरह तरह के गिफ्ट न दे रहो हो
तब तक क्या खरीद पाओगे
दिवाली की खुशी कैसे बाँट पाओगे
जब तक घर मे गणेश लक्ष्मी का पूजन न हो
खील बताशे,मिठाई,फलो से थाल सजे न हो
लक्ष्मी गणेश जी को फूलो की सेज पर बैठे न हो
और हम सभी उनसे आशीर्वाद ले रहो न हो
तब तक दिवाली क्या मन सकती है ?
अपनों को कैसे खुशी बट सकती है
आर के रस्तोगी
जब तक घर की पुताई न हो
बिजली की लड़ी लगाई न हो
और घर मे मिठाई आई न हो
बच्चो ने फुलझडिया छुडाई न् हो
तब तक दिवाली कैसे मना पाओगे
अपनों को कैसे खुशिया बाँट पाओगे ?
जब तक घर मे दीप जलाये न हो
उनको एक कतार मे सजाये न हो
मोमबत्तियो की लाइन लगाई न हो
देख कर सभी, करते बडाई न हो
तब तक दिवाली कैसे मना पाओगे?
अपनों को कैसे खुशी बाँट पाओगे
जब तक खील बताशे आये न हो
घर के बाहर रंगोली बनाई न हो
पड़ोसियों को बधाई दे रहो न हो
प्यार से उनके,गले मिल न रहो हो
तब तक दिवाली कैसे मना पाओगे ?
अपनों को कैसे गले लगा पाओगे
जब तक बाजारो मे चहल पहल न हो
सामान खरीदने वालो की भीड़ न हो
दुकानदार ग्राहको को बुला न रहो हो
तरह तरह के गिफ्ट न दे रहो हो
तब तक क्या खरीद पाओगे
दिवाली की खुशी कैसे बाँट पाओगे
जब तक घर मे गणेश लक्ष्मी का पूजन न हो
खील बताशे,मिठाई,फलो से थाल सजे न हो
लक्ष्मी गणेश जी को फूलो की सेज पर बैठे न हो
और हम सभी उनसे आशीर्वाद ले रहो न हो
तब तक दिवाली क्या मन सकती है ?
अपनों को कैसे खुशी बट सकती है
आर के रस्तोगी
Bahut khoob.